Maharajganj

प्रेस क्लब ने चिलचिलाती गर्मी में पानी पिलाकर मिटाई रेल यात्रियों की प्यास

 

 महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:-  प्रेस क्लब ऑफ महराजगंज तहसील निचलौल इकाई की ओर से सिसवा रेलवे स्टेशन पर तीन दिवसीय निःशुल्क प्याऊ लगाया गया। जिसमें पहले व दूसरे दिन प्लेटफ़ॉर्म व ट्रेनों में यात्रियों को गुड़ खिलाकर पानी पिलाया गया। जिला संस्था महराजगंज स्काउट्स के कैडेट्स ने रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की प्रतीक्षा में बैठे यात्रियों व अप व डाउन सत्याग्रह एक्सप्रेस, अप व डाउन अवध एक्सप्रेस ट्रेन में भीषण गर्मी में यात्रियों को गुड़ खिलाकर उनका गला तर कराया। सेवा कार्य के लिए जिला संस्था महराजगंज को प्रेस क्लब के लोगो ने सम्मानित किया। तहसील अध्यक्ष अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि पानी के बिना जीवन की कल्पना  नहीं की जा सकती। हमारी टीम के द्वारा  किया गया जल संरक्षण आगामी पीढ़ियों के काम आएगा और जिला संस्था महराजगंज के स्काउट को धन्यवाद देते हुए बताया कि बच्चों ने टीम के साथ अपना योगदान दिया इस कार्य के लिए उन्हें  सम्मानित किया गया।इस दौरान संरक्षक असलम सिद्दीकी, संगठन मंत्री ओंकार कसेरा, महामंत्री सर्वेश गुप्ता, अनिल जायसवाल, अंशुमान शर्मा, अभय प्रताप सिंह, अमन कुमार आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Maharajganj : एसपी ने की फेरबदल,ठूठीबारी थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर, बरगदवा थानेदार को सौंपी यूपी 112 का की कमान, देखें सूची